राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया।
सभा हॉल में आयोजित ब्लॉक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 21 बच्चों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के संयोजक प्रधानाचार्य रमेश कोहली ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्धघाटन किया।
श्री कोहली ने अपने संबोधन के माध्यम से छात्र छात्राओं को विज्ञान के क्षेत्र में नए अनुसंधानों को करते रहने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता के नियमों के अनुसार 6 मिनट तक भाषण और 2 मिनट की प्रश्नोतारी और लिखित परीक्षा दी।
जिसके आधार पर राजकीय इंटर कॉलेज चमियारी की कुमारी शोभा ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि द्वितीय स्थान चमियारी के अमित नौटियाल और तृतीय स्थान बिरजा इंटर कॉलेज की कुमारी वंशिका ने प्राप्त किया। उक्त छात्र अब जिला स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में प्रतिभाग करेंगे।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले इन छात्रों को प्रधानाचार्य रमेश कोहली द्वारा पुरस्कार और प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य निर्णायक के रूप में कृषि विज्ञान केंद्र चिन्यालीसौड़ की मनीषा आर्य, द्वितीय निर्णायक जीजीआईसी चिन्यालीसौड़ की सरिता सेमवाल और तृतीय निर्णायक के रूप में जीआईसी बलदोगी की विजयलक्ष्मी भूमिका निभाई।
जबकि कार्यक्रम का संचालन अध्यापक गंभीर राणा के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के समन्वयक आर एस राणा, विजयराम बंठवाण, रणवीर पंवार, चंदन सिंह नाथ, रविकमल त्रिवेदी, मनमोहन सिंह राणा और विभिन्न विद्यालयों से आए हुए शिक्षक मौजूद रहे।