आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रलिया को रौंदकर जीता खिताफ

Spread the love

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के तीसरे चक्र (2023-25) के फाइनल में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से रौंदकर खिताफ अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने 27 साल आईसीसी खिताब के सूखे को खत्म कर दिया।

लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टारगेट का पीछा करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। काइल वेरेन और डेविड बेडिंघम नॉटआउट बैटर रहे। जब साउथ अफ्रीका को जीतने के लिए 6 रन बनाने थे, तब मार्करम आउट हुए लेकिन तब तक वे अपना काम कर चुके थे मार्करम ने 207 गेंदों पर 136 रन बनाए, जिसमें 14 चौके शामिल रहे।

बता दें कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 282 रनों का टारगेट दिया था ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 212 और दूसरी पारी में 207 रन बनाए दूसरी ओर साउथ अफ्रीका की पहली पारी 138 रनों पर सिमटी थी पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 74 रनों की लीड मिली थी।

टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 70 रनों के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवा दिया था यहां से एडेन मार्करम और कप्तान टेम्बा बावुमा ने क्रीज पर खूंटा गाड़ दिया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 147 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसने साउथ अफ्रीका का काम आसान कर दिया। दूसरी ओर टेम्बा बावुमा भी है मस्ट्रिंग इंजरी से जूझने के बावजूद बेहतरीन पारी खेलने में कामयाब रहे। बावुमा ने 134 गेंदों पर 66 रन बनाए, जिसमें पांच चौके शामिल रहे। ऑस्ट्रेलिया की और से मिचल स्टार्क ने तीन विकेट जरूर लिए उन्होंने दूसरी पारी में शानदार 58 रनों की पारी भी खेली थी लेकिन अपनी टीम को वे हार से नहीं बचा सके।

More From Author

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रलिया को रौंदकर जीता खिताफ

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज़ देहरादून के सारांश मित्तल ने NEET 2025 में चमकाया नाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *