स्वयं सहायता समूह उत्तरकाशी द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजी गई हस्तनिर्मित रिंगाल की राखियां

  • उत्तरकाशी, रिपोर्ट- प्रवेश नौटियाल

मुख्यमंत्री कार्यालय की मांग के सापेक्ष जिलाधिकारी एवम मुख्य विकास अधिकारी उत्तरकाशी के मार्गदर्शन में जनपद उत्तरकाशी के स्वयं सहायता समूहों द्वारा हस्तनिर्मित रिंगाल की राखियां की आपूर्ति की गई। जो कि प्रधानमंत्री कार्यालय को मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा भेंट की जाएंगी।

महिलाओं को रिंगाल से राखी बनाने का प्रशिक्षण स्वयं सहायता समूह डांडा मंडी पुरोला के द्वारा दिया जा रहा है।

समूह में लक्ष्मी बिजलवान, अमिता रावत, आर्थिका रावत आदि मास्टर ट्रेनर के रूप में अन्य महिलाओं को प्रशिक्षण दे रही है।

साथ ही स्वयं सहायता समूह के अन्य उत्पादों की मांग मुख्यमंत्री कार्यालय से समय समय पर की जाती है, जिन्हे खास अवसरों पर राज्य अतिथियों को भेंट किया जाता है।