नगर क्षेत्र चिन्यालीसौड़ के राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ में आज सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। स्कूली बच्चों ने नगर में प्रभात फेरियां निकालीं। सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत कई प्रतियोगिताएं भी हुई।
राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने शिरकत की।
विधायक डोभाल सहित विद्यालय की सभी अध्यापक अध्यापिकाओं, लिपिक और कर्मचारी वर्ग तथा छात्र छात्राओं ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित की।
छात्र छात्राओं ने गांधी जी और शास्त्री जी के विषय में अपने विचार व्यक्त किए। कुछ छात्राओं ने कविताएं भी सुनाएं।
विद्यालय में सर्वप्रथम गांधी जी की प्रिय रामधुन “रघुपति राघव राजा राम” और उनका प्रिय भजन “वैष्णव जन तो तेने कहिए” गाई गई।
इस पुनीत अवसर पर यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि गांधी जी के बताए सत्य, अहिंसा, प्रेम और स्वच्छता के संस्कारों को हमें आत्मसात करना चाहिए।
वहीं प्रधानाचार्य रमेश कोहली ने शुचिता, सादगी और कर्तव्य निष्ठा के आदर्श प्रतिमान ‘जय जवान जय किसान’ के प्रणेता लाल बहादुर शास्त्री जी के लिए कहा कि उनके सादगी पूर्ण जीवन शैली को हमें अपनाना चाहिए।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, छात्र छात्राएं, अभिभावक और अन्य लोग मौजूद रहे।