टिहरी बांध डूब क्षेत्र के प्रभावित ग्राम सभा बधान गांव के अनुसूचित जाति के ग्रामीणों के एक प्रतिनिधि मंडल से अधिशासी अभियंता अवस्थापना (पुनर्वास)खंड नई टिहरी ने जिला कार्यालय बैठक की।
बैठक में ग्राम सभा बधान गांव की पूर्ण विस्थापित अनुसूचित जाति बस्ती के 24 परिवारों के भवन प्रतिकर भुगतान के संबंध में वार्ता हुई। ग्रामीणों ने विगत सप्ताह पुनर्वास निदेशक/ जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल को पत्र प्रेषित किया था, जिसमे चेतावनी दी गई थी कि यदि 20 दिनों के भीतर अनुसूचित जाति के इन 24 परिवारों का प्रतिकर नही दिया जाता है तो 25 अक्टूबर को सभी ग्रामीण परिवार के सदस्यों सहित जल समाधि के लिए बाध्य हो जाएंगे।
जिसको लेकर अधिशासी अभियंता अवस्थापना (पुनर्वास)खंड नई टिहरी ने बैठक कर वार्ता की और नवंबर माह के प्रथम सप्ताह में ग्रामवासियों के चार प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक निर्धारित की। जिसके बाद ग्रामीणों ने अपनी जल समाधि संबंधी कार्यवाही पुनर्बैठक तक स्थगित कर दी है।
बैठक में जिला पंचायत सदस्य गमरी अरविंद लाल, सामाजिक कार्यकर्ता राजेश चंद रमोला, बुद्धि लाल, प्रधान प्रतिनिधि बधान गांव अनिल चंद रमोला समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।