अतिक्रमण हटाने को लेकर आदेश से प्रभावित हुए व्यापारियों से जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने की मुलाकात

  • चिन्यालीसौड़, रिपोर्ट- प्रवेश नौटियाल

आज अध्यक्ष जिला पंचायत दीपक बिजल्वाण जी ने चिन्यालीसौड़ बाजार में अतिक्रमण हटाने को लेकर आदेश से प्रभावित हुए व्यापारियों व स्थानीय निवासियों से मुलाकात की।

इस विपरीत समय में ढांढस बंधाते हुये जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि स्थानीय व्यापारियों व स्थानीय निवासियों ने चिन्यालीसौड़ बाजार को सजाया व संवारा है उनके कार्यो व सजीवता से ही बाजार की रौनक है।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने व्यापारी साथियों को प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने बावत दिए गए नोटिस को धैर्य एवं समझदारी पूर्वक पढ़ने व अमल करने की बात की व बिना पढ़े व नोटिस को जाने स्वतः अपनी संपत्तियों को न तोड़ने की भी अपील भी की।

अध्यक्ष दीपक बिजलवान ने विश्वास दिलाया कि वे माननीय मुख्यमंत्री जी से अतिक्रमण हटाने के दिये आदेशों से होने वाली प्रक्रिया से प्रभावित होने वाले व्यापारी साथियों एवं स्थानीय निवासियों के मुआवजे एवं हर प्रकार से उनके हितों की रक्षा करने की बात मजबूती से रखने का विश्वास दिलाया ।

इस विपरीत परिस्थिति में अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के मजबूत एवं सकारात्मक वार्तालाप हेतु सम्मानित व्यापारी एवं स्थानीय निवासियों ने अध्यक्ष जी का धन्यवाद प्रेषित किया।