जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कैंतुरा को कांग्रेस पार्टी ने दी प्रदेश अध्यक्ष के भ्रमण कार्यक्रम के लिए नरेंद्रनगर विधानसभा समन्वयक की जिम्मेदारी
|- उत्तरकाशी, रिपोर्ट – “प्रवेश नौटियाल”
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष करन माहरा आगामी दिनों में प्रदेश की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे, जिसके लिए पार्टी हाईकमान द्वारा विधानसभावार कार्यक्रम समन्वयकों की नियुक्ति की गई है।
कांग्रेस पार्टी द्वारा जिला पंचायत सदस्य संगठन उत्तरकाशी के जिला अध्यक्ष और मथोली वार्ड के जिला पंचायत सदस्य,कांग्रेस के युवा नेता प्रदीप कैंतुरा को प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के भ्रमण कार्यक्रम के लिए टिहरी जिले की नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के कार्यक्रम समन्वयक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।