नौसेना में एग्जीक्यूटिव एंड टेक्निकल ब्रांच के लिए निकली सीधी भर्ती, इस दिन से भरे जाएंगे आवेदन…

Spread the love

नई दिल्ली : इंडियन नेवी ज्वाइन करने के इच्छुक युवाओं के लिए गोल्डन चांस आ गया है। भारतीय नौसेना ने एग्जीक्यूटिव एंड टेक्निकल ब्रांच के लिए भर्ती निकाली है। B.Tech Entry July 2025 Batch के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी हो गया है। वहीं आवेदन की प्रक्रिया 06 दिसंबर 2024 से शुरू हो रही है। आवेदन पत्र भरने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर 2024 है।

इस दौरान अभ्यर्थियों को इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर आवेदन करना होगा। नौसेना की यह भर्ती 10+2 इंटर बीटेक एंट्री के तहत 36 पदों पर भर्ती निकाली गई हैं। नेवी की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 यानी 12वीं परीक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ (PCM) सब्जेक्ट में न्यूनतम 70 प्रतिशत अंक होने चाहिए।

इसके अलावा अभ्यर्थियों के 10वीं और 12वीं में इंग्लिश विषय में 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों को JEEMAIN 2024 में पास होना भी जरूरी है। योग्यता संबंधित विस्तृत जानकारी अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।

नेवी की इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की जन्मतिथि 02 जनवरी 2006 से 01 जुलाई 2008 तक होनी चाहिए।अभ्यर्थियों की हाइट 157 सेमी होनी चाहिए।
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन सीधे JEEMAIN 2024 कॉमन रैंक लिस्ट (CRL-2024) के आधार पर किया जाएगा। इसी बेस पर उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। जिसके बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इस भर्ती में सभी वर्ग के अभ्यर्थी निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।

More From Author

एनएच के अधिकारियों के गोलमोल जवाब देने पर डीएम ने लगाई फटकार…

नैनीताल: खेल महाकुम्भ 2024 के पांचवें दिन बच्चों ने दिखाई प्रतिभा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *