देहरादूनः दर्दनाक हादसे हादसे में वाहन सवार छः लोगों की मौत…

Spread the love

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बड़े हादसे की खबर देहरादून चकराता से आ रही है। यहां आज एक वाहन गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन सवार छः लोगों की मौत हो गई है। जिसमें एक पांच साल का मासूम भी बताया जा रहा है। वहीं वाहन के परखच्चे उड़  गए है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार हादास थाना त्यूणी क्षेत्रान्गत अटाल मार्ग पर हणस्नू गांव के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां एक कार से सवार सात लोग पंद्राणु हिमाचल से दसौं जा रहे थे। ऐसे में हणस्यूं गांव के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ तथा स्थानीय लोगों की सहायता से मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकाला। मृतकों के पंचायतनामें की कार्यवाही कर शवों को अग्रिम कर्यावाही के लिएरा0प्रा0 स्वा0 केन्द्र त्यूणी भेजा गया।

मृतकों का विवरण

1 संजू उम्र 35 वर्ष निवासी: ग्रा0 सेंज पो0 पंद्राणु, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश

02: सूरज उम्र 35 वर्ष निवासी: उपरोक्त

03: शीतल पत्नी सूरज उम्र 25 वर्ष निवासी: उपरोक्त

04: सजंना पुत्री सविता देवी उम्र 21 वर्ष निवासी: उपरोक्त

05: दिव्यांश पुत्र जीत बहादुर उम्र 10 वर्ष निवासी: उपरोक्त

06: यश पुत्र सूरज उम्र 5 वर्ष निवासी: उपरोक्त

घायल

01: जीत बहादुर पुत्र सुख बहादुर उम्र 36 वर्ष निवासी: उपरोक्त

 

More From Author

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का इस दिन उत्तराखंड दौरा प्रस्तावित…

धामी सरकार ने सदन में पेश किया 89,230 करोड़ रुपए का बजट, योजनाओं के लिए ये प्रावधान…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *