चिन्यालीसौड़ के विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने दिया पी0एम0 जी0 एस0 वाई0 विभाग चिन्यालीसौड़ कार्यालय में धरना, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजलवान ने किया धरने का समर्थन –

  • चिन्यालीसौड़, रिपोर्ट – प्रवेश नौटियाल

पी0एम0 जी0 एस0 वाई0 विभाग चिन्यालीसौड़ कार्यालय मे बिभिन्न ग्रामों के जनप्रतिनिधि ढोल नगाणों के साथ धरना स्थल पर पहुंचे तथा आज से अनिश्चित कालीन धरना आरंभ कर दिया है।चिन्यालीसौड़ प्रधान संगठन अध्यक्ष कोमल सिहं राणा ने बताया कि ब्लाक की कई सड़के उक्त विभाग ने बनाई परन्तु आज तक कास्तकारों का प्रतिकर भुक्तान नहीं होने व सड़क निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त परिसम्पतियां जैसे पेयजल टैंक, चालखाल, पैदल रास्ते, पेयजल लाइन का निर्माण नहीं हो पाया है। इस समस्या के लिए समय समय पर उक्त विभाग को लिखित व मौखिक रूप से सूचना भेजी गई परन्तु आज तक समाधान न होने के कारण आज विभाग के कार्यालय मे धरना प्रदर्शन आरंभ कर दिया है।

धरना स्थल पर पहुंचकर समस्या के समाधान व समर्थन जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, नगरपालिका अध्यक्ष बीना बिष्ट, व कनिष्ठ प्रमुख प्रतिनिधि राजेन्द्र रांगड़, सामाजिक कार्यकर्ता सुमन बडोनी ने किया।

इस मौके पर प्रधान रुकमणी देबी, सिबराज बिष्ट, प्रमोद रावत, जगमोहन राणा, गजेन्द्र चमोली, मुकेश सेमवाल, घनानन्द चमोली, नत्थी सिहं राणा, रोशनी रांगड़, संतोष जगुड़ी, मनजीत रमोला, सुरेन्द्र कैंतुरा, सिसपाल चौहान, धन सिहं पंवार, अजब सिहं रजवार, गजेन्द्र राणा, तेग सिहं, नगेन्द्र सिहं, हुकमसिहं रांगड़, सम्भूप्रसाद, जयनन्द जोशी, गोबिन्द सिहं आदि कई कास्तकार मौजूद थे।