मुख्य विकास अधिकारी ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Spread the love

रुद्रप्रयाग: मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत ने आज विकास खण्ड जखोली का दौरा कर क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

इस अवसर पर उन्होंने विकास खण्ड कार्यालय जखोली एवं मशाला ग्रोथ सेंटर का स्थलीय निरीक्षण भी किया।निरीक्षण के उपरांत मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत ने एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें खण्ड विकास अधिकारी सहित समस्त कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। बैठक में विभिन्न योजनाओं की प्रगति, बजट उपयोग, और जनहित से जुड़ी गतिविधियों की समीक्षा की गई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखने तथा समयबद्धता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि विकास कार्यों में पारदर्शिता और जनसहभागिता को बढ़ावा दिया जाना चाहिए ताकि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को ग्रामीणों से संवाद बढ़ाने तथा क्षेत्रीय आवश्यकताओं के अनुसार प्राथमिकताएं तय कर कार्य करने को कहा।

More From Author

राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर हुई बैठक

18 साल का इंतजार खत्म, पंजाब को रौंदकर RCB नई चैंपियन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *