ब्रह्मोस ने पाकिस्तान को दिया मुंहतोड़ जवाब.. ऑपरेशन सिंदूर पर DRDO चीफ का रिएक्शन

Spread the love

भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के चेयरमैन समीर कामत ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा बयान दिया है। डीआरडीओ चीफ ने कहा कि भारत की स्वेदेशी ब्रह्मोस और मिसाइल आकाशतीर रक्षा प्रणाली ने इस ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाई है। यह ऑपरेशन न केवल पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब था बल्कि स्वदेशी तकनीक के जरिए अपनी रक्षा की क्षमता का ऐलान भी था।

शनिवार को पुणे में डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के चौथे दीक्षांत समारोह डीआरडीओ चीफ ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक मिशन नहीं था। यह आत्मनिर्भरता, रणनीतिक दूरदर्शिता और स्वदेशी तकनीकी ताकत के जरिए भारत की बुलंदी का ऐलान था। उन्होंने कहा कि यह दुनिया को एक संदेश था कि भारत के पास स्वदेशी तकनीक से अपनी सीमाओं की रक्षा करने की क्षमता है।

ऑपरेशन सिंदूर में ब्रह्मोस था भारत का मुख्य हथियार

समीर कामत ने बताया कि अटैक में ब्रह्मोस मिसाइल को मुख्य हथियार के रूप में इस्तेमाल किया गया था, जिसे सुखोई मार्क 1 प्लेटफॉर्म से दागा गया था। ब्रह्मोस ने पाकिस्तान में कई लक्ष्यों को सफलतापूर्वक भेदा। इससे रूस के साथ मिलकर विकसित की गई इस क्रूज मिसाइल की ताकत का प्रदर्शन हुआ।

More From Author

प्रभावित परिवारों को अगले 6 महीने का राशन उपलब्ध कराएगी राज्य सरकार: मुख्यमंत्री

बैंक ऑफ बड़ौदा ने धराली एवं हर्षिल क्षेत्र में आई आपदा के राहत कार्यों के लिए ₹ 1 करोड़ की राशि दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *