उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित दो दिवसीय खंड स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता का शुभारंभ राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ में किया गया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंची नगरपालिका अध्यक्ष बीना बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व पालिका अध्यक्ष शूरवीर सिंह रांगड़ मौजूद रहे।
कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर कनिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
संस्कृत नाटक प्रतियोगिता में सरस्वती संस्कृत विद्यालय जोगथ प्रथम स्थान पर, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जिब्या द्वितीय और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की टीम तृतीय स्थान पर रही।
संस्कृत समूह गान प्रतियोगिता में राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ प्रथम, संस्कृत विद्यालय जोगथ द्वितीय और राजकीय इंटर कॉलेज बड़ेथी की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
संस्कृत समूह नृत्य में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज प्रथम, राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ द्वितीय, सरस्वती विद्या मंदिर चिन्यालीसौड़ की टीम तृतीय स्थान पर रहीं।
संस्कृत आशु भाषण प्रतियोगिता में सुबोध सिंह ने प्रथम, प्रियांशी ने द्वितीय और कृतिका डबराल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
संस्कृत वाद विवाद प्रतियोगिता में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जिब्या ने प्रथम, सरस्वती संस्कृत विद्यालय जोगथ ने द्वितीय और अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज श्रीकोट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विजेता प्रतिभागियों को कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रधानाचार्य रमेश कोहली तथा खंड संयोजक अरविंद कुमार नौटियाल ने नगद पुरस्कार दे कर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक धीनेंद्र लाल ने किया।
वहीं छात्र छात्राओं के मनोबल बढ़ाने और प्रतियोगिताओं की व्यवस्थाओं के लिए पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शूरवीर सिंह रांगड़ द्वारा ₹ 3100 की धनराशि कार्यक्रम अध्यक्ष प्रधानाचार्य रमेश कोहली को सौंपी गई।
मौके पर विभिन्न विद्यालयों के मार्गदर्शक शिक्षक, छात्र छात्राएं और अन्य लोग मौजूद रहे।