बड़ा हादसा: श्रीनगर मे ट्रक ने कुचला पांच महिलाओ को, दो की मौत…

Spread the love

श्रीनगर। श्रीनगर गंगनाली में देर रात को भीषण हादसा हो गया। ट्रक ने हाल के बाहर बैठी पांच महिलाओं को कुचला दिया। हादसे में 2 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हो गईं। तीनों को बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, बद्रीनाथ हाईवे पर श्रीकोट गंगानाली में महाराष्ट्र की महिला श्रद्धालु होटल के बाहर बैठकर बातें कर रही थी। इस दौरान टैंकर आ रहा था, जो अचानक अनियंत्रित हो गया और महिलाओं को कुचला दिया।

श्रीनगर से श्रीकोट की ओर जा रहे पानी के टैंकर ने अनियंत्रित होकर पहले गाय के बछड़े पर टक्कर मारी और उसके बाद महिला यात्रियों को कुचल दिया और दीवार को भी तोड़ दिया। 2 महिलाएं टैंकर के नीचे दब गई। जिन्हें JCB की मदद से किसी तरह बाहर निकाला गया।

एक महिला यात्री ललिता ताउरी (50) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, अन्य चार घायल महिलाओं को बेस अस्पताल श्रीकोट ले जाया गया। अस्पताल में सरिता (50) को भी मृत घोषित कर दिया गया। तीनों घायलों की स्तिथि खतरे से बाहर बताई गई है।

मौत

ललिता ताउरी (50) पत्नी हरीश ताउरी निवासी गोपालजिन, जिला अकोला महाराष्ट्र।

सरिता उर्फ गौरी (50) पत्नी नरेश निवासी तिजकरा जिला अकोला महाराष्ट्र।

घायल

सारिका राजेश राठी (46) पत्नी राजेश राठी निवासी मोधा, तहसील दरैपुर, जिला अमरावती, महाराष्ट्र।

संतोषी धनराज राठी (45) पत्नी धनराज बालकृष्ण

राठी निवासी तालुका भोतमार, जिला भोतमार,

महाराष्ट्र।

मधुबाला राजेंद्र कुमार (54) पत्नी राजेंद्र कुमार निवासी किथोरखैत, जिला अकोला, महाराष्ट्र

More From Author

अलर्ट: भारी बरसात का अलर्ट, पैदा हो सकते हैं बाढ़ जैसे हालात…

आर्डर: हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से निकाय चुनाव सम्बंधित यह पेश करने को कहा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *