आर्यन छात्र संगठन ने फूंका चुनावी बिगुल, “आशीष भंडारी” होंगे राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी

 

  • चिन्यालीसौड़, रिपोर्ट- प्रवेश नौटियाल

बुधवार को उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों समेत श्री देव सुमन उत्तराखंड विवि से संबद्ध विभिन्न महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित कर दी गई है। अब 7 नवंबर को राज्य भर में छात्र संघ चुनाव होंगे।

इस बीच उत्तरकाशी जनपद के राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में छात्र संघ चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। आर्यन छात्र संगठन द्वारा छात्र संघ चुनावों के मध्य नजर चुनावी बिगुल फूंक दिया गया है।

आज गुरुवार को संगठन द्वारा चिन्यालीसौड़ में छात्र संघ चुनाव को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। 

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और जिला उपाध्यक्ष आर्यन छात्र संगठन गणेश नेगी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता रहे आशीष भंडारी ने अपने समर्थकों सहित आर्यन छात्र संगठन का दामन थाम लिया है। जिनका संगठन की कोर कमेटी द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।

वहीं आर्यन छात्र संगठन ने आशीष भंडारी को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित कर दिया है।

जिला उपाध्यक्ष गणेश नेगी ने कहा कि छात्र संघ चुनाव में संगठन ने पूर्व में महाविद्यालय में दो बार अध्यक्ष पद सहित छात्रसंघ के सम्पूर्ण पैनल पर विशाल जीत हासिल की है और इस बार भी संगठन यही जीत दोहराएगा। उन्होंने कहा कि आर्यन छात्र संगठन हमेशा से छात्र हित के लिए काम करते आया है और आगे भी इसी तरह काम करते रहेगा।

वहीं संगठन जल्द ही छात्र संघ के अन्य पदों पर प्रेस विज्ञप्ति जारी करके अपने प्रत्याशी घोषित करेगा।

बैठक में जिला संयोजक मंजीत नेगी, पूर्व महासंघ सचिव और जिला प्रवक्ता सूरज पंवार, जिला सचिव बृजेश महंत, विनोद बडोनी, नगर अध्यक्ष शुभम नौटियाल, छात्र नेता जितेंद्र नाथ, प्रवेश, जितेंद्र डिमरी, दुर्गेश भट्ट, मोहित पंवार, विकेश, राहुल राणा, रोहित रावत, विकेश कुमार सहित अन्य छात्र नेता मौजूद रहे।