आर्यन शैक्षिक एवम सामाजिक संगठन चिन्यालीसौड़ के पदाधिकारियों द्वारा राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में बहिनों के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाया गया।
संगठन के पदाधिकारियों ने नगर अध्यक्ष शुभम नौटियाल के नेतृत्व में आज बुधवार को महाविद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्राओं से मुलाकात की और रक्षा सूत्र बांधकर एक दूसरे का मुंह मीठा किया।
साथ ही संगठन के अध्यक्ष शुभम नौटियाल ने सभी छात्राओं से महाविद्यालय से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं को सुलझाने में हर संभव मदद करने की बात कही।
सभी छात्राओं द्वारा संगठन के पदाधिकारियों द्वारा महाविद्यालय में रक्षाबंधन मनाने के निर्णय का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर आर्यन छात्र संगठन के प्रवेश, नगर संयोजक और मीडिया प्रभारी दुर्गेश भट्ट, मोहित पंवार, राहुल राणा, जितेंद्र डिमरी, सुमित रमोला, रोहिणी बौद्ध, इशिता रमोला समेत महाविद्यालय की छात्र छात्राएं मौजूद रहे।