ब्लॉक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी के बाद जिला स्तर पर भी राइका चमियारी की शोभा ने मारी बाजी, राज्य स्तर पर करेंगी जनपद उत्तरकाशी का प्रतिनिधित्व

  • चिन्यालीसौड़, रिपोर्ट- प्रवेश नौटियाल

ब्लॉक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में अपने विद्यालय का परचम लहराने के बाद जिला स्तर की प्रतियोगिता में भी राजकीय इंटर कॉलेज चमियारी की कुमारी शोभा ने बाजी मारी। वहीं अब कुमारी शोभा राज्य स्तर पर जनपद उत्तरकाशी का प्रतिनिधित्व करेंगी।

आज सोमवार को चिन्यालीसौड़ प्रखंड के राजकीय इंटर कॉलेज चमियारी में जिला स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक/माध्यमिक) पदमेंद्र सकलानी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

जिला स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का मुख्य विषय “श्री अन्न-मूल्य वर्धित पौष्टिक और भ्रांति आहार” था, जिस पर जनपद के विभिन्न विकासखंडों से आए हुए प्रतिभागियों ने भाषण के माध्यम से अपने विचार रखे।

जिसके आधार पर राजकीय इंटर कॉलेज चमियारी की कुमारी शोभा ने प्रथम स्थान, राजकीय इंटर कॉलेज डुंडा की आकांक्षा ने द्वितीय स्थान और राजकीय इंटर कॉलेज कलोगी की नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य और कार्यक्रम संयोजक रमेश कुमार बंगवाल ने सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया। साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली तीनों छात्राओं को पुरुस्कृत किया।

निर्णायक के रूप में डॉ अशोक कुमार अग्रवाल, डॉ विजयराज सिंह बिष्ट, श्री विजय प्रकाश बमराना ने भूमिका निभाई।

इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक और छात्र छात्राएं मौजूद रहे।