टिहरीः 500 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन, दो की मौत…

Spread the love

Uttarakhand Accident: पहाड़ी अंचलों में हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। टिहरी से फिर बड़े हादसे की खबर आ रही है। यहां देवप्रयाग में एक वाहन करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे के दो लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि खाई में पत्थर गिरने की आवाज सुन कर स्थानीय लोगों ने पुलिस को डायल 112 के जरिए सूचना दी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला है।

मिली जानकारी के अनुसार हादसा घटना तड़के करीब तीन बजे के आसपास की बताई जा रही है। बताया जा रहा है ट्रक देवप्रयाग से ऋषिकेश की तरफ जा रहा था, तभी बीच रास्ते में देवप्रयाग के पास गहरी खाई में जा गिरा। स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने खाई में उतरकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। काफी नीचे जाने के बाद पुलिस को एक डंपर दिखाई दिया. पुलिस डंपर सवार दो लोगों का रेस्क्यू किया और उन्हें खाई से निकाला।

बताया जा रहा है कि दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान राकेश सिंह S/O उमेद सिंह उम्र करीब 34 वर्ष निवासी मंजकोट जनपद टिहरी और रविंद्र लाल S/O राकेश लाल उम्र करीब 26 वर्ष ग्राम मरगॉव पोस्ट रामपुर तहसील श्रीनगर जिला पौड़ी के रूप में हुई है। वहीं हादसे कारणों का अभीतक पता नहीं चल पाया है। हालांकी आशंका जताई जा रही थी कि नींद की झपकी आना या तेज रफ्तार के कारण हादसा हो सकता है।

More From Author

UKSSSC ने इन पदों पर निकाली 12वीं पास युवाओं के लिए भर्ती…

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में पीएम मोदी सहित ये दिग्गज करेंगे शिरकत, जानें डिटेल्स…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *