टायर फैक्ट्री में अचानक आग लगने से मचा हड़कंप, आग बुझाने में जुटी दमकल टीमें…

Spread the love

उत्तराखंड के ऋषिकेश से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां आज सुबह लक्ष्मण झूला मार्ग पर एक फैकट्री में भीषण आग लग गई। ये फैकट्री टायरों पर रबड़ चढ़ाने की है। जिससे दूर तक आग की लपटे दिख रही है। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने में जुटी, लेकिन आग भीषण होने के कारण कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला मार्ग पर भैरव कॉलोनी स्थित एक टायर फैक्ट्री में सोमवार (आज) की सुबह अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। ये फैक्ट्री आबादी के बीच में स्थित है। बता इस फैक्ट्री में सोमवार की सुबह करीब 930 बजे अचानक आग लग गई। फैक्टरी काफी समय से बंद बताई जा रही है।

वहीं स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मौके पर पुहंची है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर आग को बुझाने में जुटी है। लेकिन आग पर काबू पाना मुश्किल हो रही है।  हालांकि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

More From Author

एचआरडीए की उदय ऐप से घर बैठे पास होंगे भवन के नक्शे, जानें प्रोसेस…

देहरादून में अपराधी बेखौफ, अब यहां फ्लाईओवर के पास मिला एक व्यक्ति का शव…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *