जोशीमठ विकासखंड में वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, दो घायल…

Spread the love

Accident: उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला जारी है। एक बार फिर चमोली से बड़े हादसे की खबर आ रही है। यहां जोशीमठ विकासखंड में वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में तीन लोग सवार थे। जिसमें एक की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर घायल हो गए है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा जोशीमठ विकासखंड स्थित उर्गम-भर्की मोटरमार्ग पर हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां एक सूमो वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।  सूचना पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ टीम के साथ वाहन में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला।

बताया जा रहा है कि घायलों की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं एक की मौके पर ही मौत हो गई है। जिसका शव कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। मृतक की पहचान चालक रितेश चौहान पुत्र दिगम्बर सिंह चौहान निवासी चांई जोशीमठ के रूप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान जयदीप सिंह बिष्ट निवासी देवर खडोरा और बिक्रम सिंह निवासी कुंजो मैकोट,जनपद चमोली गंभीर रूप में हुई है।

More From Author

उत्तराखंडः विभागों में समूह ग के 645 पदों पर सीधी भर्ती प्रक्रिया शुरू, जल्द करें आवेदन…

शराब के शौकीनों के लिए खुशखबरी, नई आबकारी नीति लागू, ऐसे घर में खोल सकते है मिनी बार…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *