उत्तराखंड के इन अधिकारियों का प्रमोशन, मिला आईपीएस कैंडर…

Spread the love

उत्तराखंड को तीन आईपीएस अफसर मिले है। बताया जा रहा है कि अधिकारियों का प्रमोशन किया गया है। जिसके आदेश जारी किए गए हैं। आइए जानते है किसको प्रमोशन मिला है। अब इस आदेश के साथ ही राज्य में जल्द ही पुलिस महकमे में तबादले होना भी तय हो गया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार प्रदेश के तीन पीपीएस अफसर आईपीएस अधिकारी बन गए हैं। केंद्र से अधिसूचना के साथ ही आदेश जारी हो गए हैं। भारत सरकार द्वारा चयन सूची वर्ष 2022 के लिए निर्धारित एवं उन्हें भारतीय पुलिस सेवा (संवर्ग) नियमावली, 1954 के नियम 5 के उप-नियम (1) के अंतर्गत उत्तराखंड संवर्ग में आवंटित किया है। चमोली जिले के कप्तान प्रमेंद्र सिंह डोभाल, राजधानी दून की एसपी देहात कमलेश उपाध्याय और एएसपी ममता बोहरा को आईपीएस संवर्ग में प्रमोशन मिल गया है।

जारी आदेश में लिखा है कि भारतीय पुलिस सेवा (भर्ती) नियम, 1954 के नियम 9 के उप-नियम (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, भारतीय पुलिस सेवा (पदोन्नति द्वारा नियुक्ति) विनियम, 1955 के विनियम 9 के उप-विनियम (1) के साथ पठित, राष्ट्रपति रिक्तियों के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस सेवा के निम्नलिखित सदस्यों को भारतीय पुलिस सेवा में नियुक्त करने में प्रसन्न हैं।

 

More From Author

उत्तरकाशी : आपदा सचिव व गढ़वाल कमिश्नर ने पुरोला घाटी में किया स्थलीय निरीक्षण, प्रभावितों को मुआवजा और निर्माण कार्य करने के निर्देश किए जारी

दिल्ली दौरे पर सीएम धामी, केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर इन मुद्दों पर की चर्चा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *