अभिनेता राहुल बोस ने कासीगा स्कूल, देहरादून में ‘कैंसर जागरूकता रन’ को हरी झंडी दिखाई

Spread the love

देहरादून: कासीगा स्कूल ने इंडो-कैनेडियन कैंसर रिसर्च फाउंडेशन के सहयोग से रविवार को ‘कैंसर जागरूकता रन’ का आयोजन किया, जिसमें देहरादून के विभिन्न स्कूलों और संस्थानों के अनेक छात्रों, शिक्षकों तथा नागरिकों ने एकजुट होकर भाग लिया ।

प्रसिद्ध अभिनेता तथा सामाजिक कार्यकर्ता राहुल बोस ने इस आयोजन को हरी झंडी दिखाई, जिसमें 700 से अधिक प्रतिभागियों ने 2.5 किमी की दूरी तय की । विभिन्न स्कूलों और संस्थानों के प्रतिभागियों ने इस पहल में उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के प्रति समष्टिगत प्रतिबद्धता का प्रदर्शन हुआ ।

राहुल बोस ने कहा, “यह देखकर बहुत अच्छा लगता है कि भावी युवा पीढ़ी और समाज के प्रबुद्ध सचेतक हमारे शिक्षक, एक ऐसे मुहिम के लिए आगे आ रहे हैं जो लाखों लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर रहा है । इन अभियानों के माध्यम से ही सामाजिक जागृति पैदा की जा सकती है | यह सर्वथा सत्य है कि समुदाय चाहे कितना भी छोटा क्यों न हो, उसके संकल्पित प्रयासों से सामाजिक बदलाव की लहरें पैदा की जा सकती हैं , और कासीगा स्कूल इसका एक अन्यतम उदाहरण है।”

कासीगा स्कूल के हेडमास्टर श्री राशिद शरफुद्दीन ने राहुल बोस के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा, “हमें श्री बोस के साथ होने का सम्मान मिला है। उनकी उपस्थिति ने हमारे संकल्पों को उड़ान देकर उपस्थित प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया है ।”

वस्तुत: कासीगा में इस आयोजन का उद्देश्य न केवल कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाना था, बल्कि प्रतिभागियों में स्वस्थ्य जीवन शैली अपनाने के अभ्यास को भी प्रोत्साहित करना था । इस अवसर पर प्रतिभागियों के अत्यधिक उत्साह ने देहरादून के सशक्त सामाजिक मूल्यों और एक महत्वपूर्ण अभियान के प्रति उनके अटूट समर्थन को प्रतिबिंबित किया है ।

इन आयोजनों के माध्यम से कासीगा स्कूल अपने छात्रों में सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देने और सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियानों में सकारात्मक योगदान के लिए प्रतिबद्ध है ।

More From Author

देवप्रयाग में THAR अलकनंदा नदी में गिरी, दर्दनाक हादसे में दंपति और 2 बच्चों समेत परिवार के 5 लोगों की मौत

दुर्घटनाओं के प्रमुख कारक ओवर स्पीड पर ब्रेक लगाना जरूरी: डीएम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *