भारत ने 7 विकेट से जीता पहला T20, अभिषेक शर्मा ने खेली 79 रन की मैच विनिंग पारी…

Spread the love

भारत ने पहले टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया है। अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 20 गेंद में अर्धशतक के साथ 79 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर भारत को एकतरफा जीत दिलाई। भारत ने 12.5 ओवर में लक्ष्य साधते हुए 43 गेंद पहले मैच जीत लिया। अब पांच मैच की सीरीज में मेजबानों के पास 1-0 की लीड है। अगला मैच 25 जनवरी को चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

बता दें कि भारत ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले खेलने का नौता दिया था। कप्तान जोस बटलर (68 रन) के अर्धशतक को छोड़कर कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया और 20 ओवर में मेहमान सिर्फ 132 रन पर सिमट गए। भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 23 रन देकर तीन विकेट झटके। अर्शदीप सिंह ने 17 रन देकर दो विकेट हासिल किए, जिससे वह भारत के टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा 97 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल को दो-दो विकेट मिले।

अभिषेक शर्मा ने बनाए 34 गेंद में 79 रन-
जुलाई 2024 में जिम्बाब्वे दौरे पर अपने दूसरे ही मैच में शतक ठोककर रातों-रात सनसनी बनने वाले अभिषेक शर्मा का बल्ला बीते कुछ समय से शांत था। लेकिन आज कोलकाता में उनका बल्ला जमकर बोला। 232.35 की स्ट्राइक रेट से पांच चौके और आठ छक्के लगाए। क्या पेसर और क्या स्पिनर उन्होंने किसी को नहीं बख्शा। 20 गेंद में अर्धशतक के साथ उन्होंने भारत के लिए दूसरी सबसे तेज फिफ्टी ठोक दी। भारत के लिए संजू सेमसन ने 26 रन बनाये जबकि तिलक वर्मा 19 रन बनाकर नाबाद रहे।

More From Author

38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित…

113 वर्षीय राम भजन माता ने वोट डालकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *