गजब: यंहा माँ के हाथ से चोरी हो गया आठ माह का बच्चा…

Spread the love

हरिद्वार। वाराणसी से हरिद्वार आया एक परिवार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर सो रहा था। सुबह जब उनकी आंख खुली तो माता-पिता के साथ सो रहा आठ माह का बच्चा गायब मिला। इसके बाद उन्होंने जीआरपी पुलिस को सूचना दी तो रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया।

जीआरपी ने मामले में अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस की जांच में पता चला है कि संदिग्ध महिला बच्चे को उठाकर ऋषिकेश की तरफ जाने वाली ट्रेन में सवार हुई। शुक्रवार सुबह सुरेश पुत्र राजकुमार निवासी गौरी शंकर गांव थाना लेवडिया वाराणसी अपनी पत्नी और पांच बच्चों के साथ 8 अगस्त को वाराणसी से हरिद्वार आए थे। सभी प्लेटफार्म नंबर एक पर सो गए।

इस बीच पास में सो रहे उनके 8 माह के बेटे को कोई उठा कर ले गया। 9 अगस्त को सुबह जब उनकी आंख खुली तो बच्चा गायब देखकर माता- पिता के होश उड़ गए। आसपास तलाश करने पर भी बच्चे का कुछ नहीं पता चला तो जीआरपी थाने में पहुंचकर उन्होंने सूचना दी। जीआरपी की कई टीमें ऋषिकेश में संदिग्ध महिला और बच्चे की खोजबीन कर रहे हैं। मामले में जीआरपी में अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

More From Author

बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर सहित जिला प्रशासन की धामी सरकार ने प्रशंसा, केदारनाथ में किया बेहतरीन काम…

आरोप: रुड़की विधायक बत्रा पर उनकी ही बहन के गहन आरोप, क्या मिलेगा इंसाफ…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *