रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही अयोध्या में रचा इतिहास, लगे जय श्री राम के नारे…

Spread the love

500 वर्षों के इंतजार के बाद आखिरकार वह घड़ी आ गई, जब अयोध्या में रामलला वैदिक मंत्रोच्चार के साथ व्य और दिव्य मंदिर में विराज चुके है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी समेत संत समाज और अति विशिष्ट लोगों की उपस्थिति में रामलला के श्रीविग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक अनुष्ठान संपन्न हो चुका है। प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान में पीएम नरेंद्र मोदी, संघ प्रमुख भागवत, और सीएम योगी आदित्यनाथ यजमान बने हैं।

बताया जा रहा है कि राम मंदिर के गर्भगृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजन-अर्चन की। उनके ठीक बगल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत बैठे रहे। अयोध्या नगरी को हजारों क्विंटल फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया है। इस पल का सभी सनातनियों के साथ-साथ पूरे देश को अरसों से इंतजार था। ये इंतजार शुभ मुहुर्त के साथ पूरा हो गया है। बताया जा रहा है कि रामलला की मूर्ति का अनावरण होने पर भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के हेलिकॉप्टरों ने अयोध्या में  राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में फूलों की वर्षा की। समारोह के लिए यहां आमंत्रित लोगों ने मंदिर परिसर में जय श्री राम के नारे लगाए।

बता दें कि मैसूर के फेमस मूर्तिकार अरुण योगीराज ने भगवान राम की ऐतिहासिक प्रतिमा बनाई है।नई 51 इंच की मूर्ति को गुरुवार को मंदिर के गर्भगृह में रखा गया था। वहीं राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरपर्सन मुकेश अंबानी, रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी अयोध्या पहुंची।  राम जन्मभूमि मंदिर पहुंची  नीता अंबानी ने कहा, “यह एक ऐतिहासिक दिन है,” भगवान राम आज आ रहे हैं।  वहीं, मुकेश अंबानी ने कहा कि 22 तारीख पूरे देश के लिए दिवाली की तरह है।

 

More From Author

श्री रामचरितमानस की चौपाइयों के पाठ के साथ की दिन की शुरूआत, आमजन से की ये अपील…

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने जारी किया आगामी पांच दिन का मौसम पूर्वानुमान, जानें अपने जिले का हाल…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *