• चिन्यालीसौड़, रिपोर्ट- प्रवेश नौटियाल

 

राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।


निर्णायक मंडली द्वारा आज विभिन्न प्रतियोगियों में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं के परिणाम जारी किए गए और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतियोगियों को मेडल और सील्ड प्रदान कर पुरुस्कृत किया गया।

वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश कोहली ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि इस तरीके की प्रतियोगिताओं में छात्र छात्राओं को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, क्योंकि ये प्रतियोगिताएं हमारे अंदर स्किल डेवलपमेंट का काम करती है और जीवन पर्यंत हमारे अंदर जीतने का जुनून पैदा करती है।

मौके पर विद्यालय के शिक्षक, छात्र छात्राएं और अभिभावक मौजूद रहे।