10वीं पास-ITI वालों के लिए रेलवे में 2800+ वैकेंसी, कोई एग्जाम नहीं, आवेदन शुरू

Spread the love

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए रेलवे में शामिल होने का सुनहरा मौका है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) 2800 से ज्यादा वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

रेलवे में कुल 2865 रिक्तियों के लिए आवेदन शुरू
दरअसल, रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) पश्चिम-मध्य रेलवे (WCR) 10वीं पास युवाओं की भर्ती करने जा रहा है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से अप्रेंटिस पदों पर कुल 2865 रिक्तियों को भरा जाएगा। आवदेन प्रक्रिया 30 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है। योग्य उम्मीदवार आरआरसी की आधिकारिक वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% अंकों के साथ 10वीं पास या इसके समकक्ष योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। बशर्ते उनके पास संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए। अगर आयु सीमा की बात करें तो 20 अगस्त 2025 तक उम्मीदवारों की उम्र 15 साल से अधिक और 24 साल से कम होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

More From Author

तीन दिनों के लिए रेड एवं ऑरेंज एलर्ट सीएम ने कहा-एलर्ट रहें अधिकारी, 11 जिलों में अवकाश घोषित

रसोई से मंडी तक हाहाकार: टमाटर-प्याज़-आलू पर मौसम की मार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *