ग्राम सभा कवाटा में 75 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में तिरंगा फहराने के साथ ही आयोजित किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम –
|
चिन्यालीसौड़ प्रखंड के ग्राम सभा कवाटा में आजादी के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती वेणुका चौहान के नेतृत्व में तिरंगा फहराया गया, साथ ही मिष्ठान वितरण भी किया गया। वहीं ग्राम प्रधान श्रीमती रीना चौहान के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में ग्रामीणों द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमे ग्राम सभा कवाटा के ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य आंदोलकारी श्री थनक सिंह, ग्राम प्रधान श्रीमती रीना चौहान, उप प्रधान श्रीमती संजू देवी, सामाजिक कार्यकर्ता श्री स्वर्ण राज चौहान और अन्य लोग मौजूद रहे।