उत्त्तरकाशी : राष्ट्रीय राजमार्ग गंगोत्री यमनोत्री सहित दर्जनों संपर्क मार्ग बंद
|- उत्तरकाशी
उत्त्तरकाशी में बीती रात हुई बर्फ बारी से जिले के दर्जनो मोटर मार्ग बंद है।
वर्तमान समय में जनपद के राष्ट्रीय राज्य मार्ग ऋषिकेश से धरासू नालू पानी तक मार्ग यातायात सुचारू है।
देवी धार के पास मार्ग मलवा आने के कारण अवरुद्ध है उक्त स्थान पर मार्ग खोलने का कार्य प्रगति पर है
देवी धार से मनेरी तक मार्ग यातायात सुचारू है उससे ऊपर बर्फबारी के कारण बाधित है तथा मार्ग खोलने का कार्य गतिमान है
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सिल्क्यारा बैंड मरगांव राड़ी टॉप आदि स्थानों तक बर्फबारी के कारण वाधित है जिसे खोलने का कार्य गतिमान है।
बड़कोट यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्यानाचट्टी से ऊपर बर्फबारी के कारण बाधित है मार्ग खोलने की कार्रवाई गतिमान है।
सुवाखोली मोटर मार्ग बर्फबारी के कारण वादित है तथा जेसीबी के द्वारा मार्ग खोलने का कार्य प्रगति पर है
लमगांव मोटर मार्ग कोटेडी / मानपुर से आगे बर्फबारी के कारण मार्ग अवरुद्ध है व कुटेटि मंदिर के पास सड़क पर पेड़ गिरने से मार्ग बन्द है ।